Breaking News

बरेली में घर लौट रहे मजदूरों को जमीन पर बैठाया, सैनिटाइज करने के लिए केमिकल से नहलाया



बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रशासन का अमानवीय चेहरा सामने आया है। लॉकडाउन के बीच यहां गैर राज्यों से पलायन कर लौटे लोगों को अनोखे तरीके से सैनिटाइज किया। बस स्टैंड पर लोगों को जमीन पर बैठाकर पाइप के जरिए विसंक्रमित किया गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। डीएम नीतीश कुमार ने कहा- बसों को सैनिटाइज करने का निर्देश था। लेकिन कर्मियों ने जल्दबाजी में ऐसा किया। संबंधित पर कार्रवाई होगी।

दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से आए सैकड़ों लोग रविवार को बरेली पहुंचे। जिसमें पुरुष, बच्चे व महिलाएं भी थीं। सभी को बस स्टैंड पर जमीन पर बैठा दिया गया। इसके बाद आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड के टैंक में भरे पानी में सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल मिलाकर सभी को अनोखे तरीके से विसंक्रमित किया गया। यू कहें कि, लोगों पर केमिकल की बारिश की गई तो गलत नहीं होगा।

इस दौरान कुछ लोगों और बच्चों की आंखों में जलन होने लगी।

उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व फायर कर्मियों से इस बात की शिकायत की। लेकिन लोगों का इलाज तक नहीं कराया गया।डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि, इस वीडियो की पड़ताल की गई। प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


लोगों को विसंक्रमित करते स्वास्थ्यकर्मी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *