उत्तर प्रदेश के बांदा में लॉकडाउन के बीच पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान रविवार रात एक कार से पुलिस ने एक पेटी बीयर बरामद करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भारतीय स्टेट बैंक तिंदवारी का शाखा प्रबंधक है। वह अपने अधिकारी मित्र को बियर देने जा रहा था। लॉकडाउन के बीच बीयर की पेटी कैसे मिली, इसका जवाब पुलिस तलाश रही है।
सिविल लाइन चौराहे पर सोमवार को पुलिस मुस्तैद थी। इसी बीच एक कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो एक पेटी बीयर बरामद हुई। कार तिंदवारी के भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर भागवत सिंह की है। जिसे वे खुद चला रहे थे। पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए बैंक मैनेजर से पूछताछ की। जांच के दौरान बैंक मैनेजर ने बताया कि वे बीयर तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जौहरपुर से स्वंय अपने मित्र बांदा कचेहरी में स्थित स्टेट बैंक के मैनेजर कुलदीप राणा के लिए लाए थे।
पुलिस ने कुलदीप राणा को भी पूछताछ के लिए चौकी बुलाया। कुछ देर दोनों बैंक मैनेजरों ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया और बीयर की रसीद होने की बात कही। लेकिन कोई भी रसीद नहीं दिखा पाए। मामला बैंक के बड़े अधिकारियों का होने के कारण पुलिस भी मामले को दबाने में लगी रही। पुलिस ने बैंक मैनेजर पर कार्रवाई की है।