चुनाव के इस दौर में विवादित बयान देना मानो अब आम सा हो गया है। आए दिन कोई न कोई अपनी भाषणों में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो विवादित बयानों में बदल जाता है। कभी बीजेपी नेताओं द्वारा विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर विवादित बयान तो विपक्षी पार्टियों द्वारा बीजेपी के नेताओं पर विवादित बयान। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है।
AIUDF के नेता बदरुद्दीन अजमल ने असम के चिरांग में जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सारे विपक्षी दल मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से बाहर निकालेंगे और इसके बाद किसी कोने में मोदी चाय की दुकान चलाएंगे और साथ में पकौड़े भी बेचेंगे। आपको बता दें कि अजमल 12 साल पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट बनाया था और इस समय वे असम के धुबरी से सांसद हैं।