
लखनऊ (17 नवंबर 2019)- बाबरी मस्जिद राम जन्म भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दोबारा सरगर्मी बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट एआईएमएलबी (AIMPLB) यानि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन डालने की बात कर रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि मस्जिद की जगह दूसरी जगह दी गई जगह उसको मंज़ूर नहीं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कई सवाल उठाते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का कहना है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद और राम जन्म भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ वो पुनर्विचार याचिका दायर करेगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि उसे बाबरी मस्जिद के बदले में दूसरी किसी भी जगह 5 एकड़ जगह क़बूल नहीं है। बोर्ड ने कहा है कि हम किसी दूसरी जमीन को पाने के लिए अदालत नहीं गए थे।
उधर उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप है कि रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की नदवतुलउलूम को रोका गया। जिसके बाद बैठक लखनऊ के मुमताज पीजी कॉलेज में की गई।