बाबरी मस्जिद का नया इतिहास!
babri masjid verdict
कई सौ साल पहले बाबर ने जो किया उसका किसी को पता नहीं। हांलाकि उसके ऊपर आरोप था कि उसने राम मंदिर को गिराकर मस्जिद बनाई थी। लेकिन ये दलील सुप्रीमकोर्ट तक ने नहीं मानी। हांलाकि रंजन गोगोई साहब ने राम मंदिर वहीं बनाने के आदेश दे कर इतिहास मे अपना नाम दर्ज करा लिया है। अब कोई कुछ भी कहे कि उनको राज्य सभा में क्यों भेजा गया या फिर वो महिला कहां गई जिसने भारत के चीफ जस्टिस पर रेप और सैक्सुअल हरासमेंट के इंलाजम लगाए थे। साथ ही उन इल्जामों को क्या हुआ। बहरहाल अगर पूरे मामले को मुखतसर तौर पर समझें तो 1947-48 से लेकर अब तक जो हुआ वो ऐतिहासिक भी है और इतिहास भी। दुनियां के बड़े फैसलों की चर्चा होगी तो इनका भी जिक्र होगा। #primetime #primetimenews #primetimenewswithazadkhalid #babrimasjid #no_one_demolished_babri_masjid #babrimasjidverdict #babri_masjid_verdict
