OPPOSITION NEWS
-तिरंगे की शान में, पंजाबी समाज मैदान में
-पंजाबी महासभा ने वन्देमातरम के उद्घोष के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
गाजियाबाद (11 अगस्त 2022)- गाजियाबाद में पंजाबी समाज ने आजादी का अमृत महोत्सव को ऐतिहास रूप में मनाने का मन बना लिया है। गाजियाबाद के जाने माने समाज सेवी और बीजेपी के संस्थापक सदस्य देश राज देशी का मानना है कि यह हमारे राष्ट्रीय गौरव की पहचान है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण देश मे आजादी का अमृत महोत्सव का सप्ताह गुरुवार को शुरू हो गया। इसी कड़ी में पंजाब महासभा ने भी तिरंगे की शान में तिरंगा यात्रा निकाली और महासभा के महानगर अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता देशराज देसी ने अपने आवास पर झंडा फहराया।
इस अवसर पर देसराज देसी ने कहा कि इससे बड़ा खुशी का कोई अवसर नहीं हो सकता कि हम आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंजाबी अपने आवास पर तिरंगा लहराएगा। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए लोगों से लगातार अन्य पदाधिकारियों के साथ संपर्क भी कर रहे हैं और आज भी उन्होंने भूड़ भारत नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें वंदे मातरम भारत माता की जय उद्घोष किया गया । लोगों से अपील की कि वे हर घर तिरंगा महोत्सव को पूरी तरह से कामयाब बनाएं और साथ ही तिरंगे का सम्मान भी कायम रखें। उन्होंने कहा इस यज्ञ को बेहतर से बेहतर ढंग से मनाएं। तिरंगा यात्रा में देशराज देसी के अलावा रोज बेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगिंदर सिंह बग्गू यशपाल सोनी, मनोज सहगल,राजकुमार मल्होत्रा, सीए राहुल रात्रा, राहुल शर्मा, जितेंद्र अरोड़ा ,नरेंद्र बक्शी,एडवोकेट पुनीत रात्रा व नितिन रात्रा प्रमुख रूप से शामिल हुए। #azadi_ka_amrit_mahotsav_with_punjabi_samaj #azadi_ka_amrit_mahotsav #punjabi_samaj #आजादी_का_अमृत_महोत्सव #har_ghar_tiranga #oppositionnews