ग़ाज़ियाबाद (7 जुलाई 2022)- दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र हमारे देश का सबसे बड़ा त्योहार निश्चित तौर आज़ादी का जश्न यानि 15 अगस्त ही है, जिसका सिलसिला 15 अगस्त 1947 से शुरु हुआ था। यौम ए आज़ादी के इसी इतिहास के जश्न को इस साल 15 अगस्त को आज़ादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाने के लिए #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देशवासियों के साथ शानदार तरीक़े से सेलिब्रेट करने का फैसला लिया है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा की मुहिम चलाई गई है। सरकार की मंशा है कि आने वाले #15_अगस्त को देशभर के हर घर पर देश की शान तिरंगा लहराकर आजादी का जश्न मनाया जाए।
#प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी की सोच और #उत्तर_प्रदेश के #मुख्यमंत्री #योगी_आदित्यनाथ की कोशिश के तहत #गाजियाबाद_प्रशासन ने भी जनपद के हर घर और सरकारी संस्थान पर तिरंगा लहराने की ठान ली है। हर घर तिरंगा को कामयाब बनाने के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हर मुमकिन कोशिश शुरु कर दी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बाकायदा एक चार्टर के ज़रिए जनपद के लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है। गाजियाबाद के #अपर_जिला_सूचना_अधिकारी #गौरव_दयाल के मुताबिक #जिलाधिकारी_गाजियाबाद_राकेश_कुमार_सिंह ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को कामयाब बनाने के लिए जनता से अपील की है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि चाहे कोई भी सरकारी इमारत, अस्पताल, थाने, स्कूल और तमाम शैक्षिण संस्थान, एनजीओ, रेस्टोरेंट्स, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्पलेक्सेज़, टोल प्लाज़ा, पुलिस चौकी और नलकूप पर अनिवार्य रूप से तिरंगा फहरना होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक जनपद को तिरंगामय करने के लिए दो लाख झंडे तैयार कराए जा रहे हैं। साथ ही 7 दिनों तक चलने वाले इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए #जिलाधिकारी_गाजियाबाद #राकेश_कुमार_सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि देशभर के साथ #आजादी_का_अमृत_महोत्सव को कामयाब करने के लिए हर नागरिक को #हर_घर_तिंरगा मुहिम से जुड़ना होगा। #har_ghar_tiranga_campaign #azadi_ka_amrit_mahotsav #harghartiranga #oppositionnews #ghaziabadnews