OPPOSITION NEWS
आज़ादी का अमृत महोत्सव सप्ताह शुरू, एसएसपी ने पुलिस लाइन में किया श्रमदान
गाजियाबाद (11 अगस्त 2022)- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा जा रहा है। गुरुवार से सप्ताह विशेष महोत्सव के रूप में मनाने का क्रम शुरू ही गया है। इसी कड़ी में दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन में अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर विशेष श्रमदान अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खुद पुलिस लाइन में झाड़ू लगाकर सफाई की।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को आज़ादी के अमृत के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ लोगों से अपील की कि वे इस विशेष उत्सव को अच्छे तरीके से मनाए। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने इलाकों में श्रमदान करके समाज को सन्देश दें और प्रेरित करें।
इस दौरान उनके साथ एसपी क्राइम , एएसपी लाइन्स व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया।
उधर नगर मजिस्ट्रट गंभीर सिंह ने भी अपने परिवार के साथ अपने आवास पर झंडा फहराया और लोगों से अपने घरों पर झंडा फहराने की अपील की। #azadi_ka_amrit_mahotsav_by_ghaziabad_police #azadi_ka_amrit_mahotsav #ghaziabad_police #oppositionnews #sspghaziabad #sspghaziabadmuniraj_g #ipsmuniraj_g #ipsgolu #munirajg #आजादी_का_अमृत_महोत्सव #गाजियाबाद_पुलिस