नई दिल्ली (15 अक्तूबर 2019)- गरीब और आम जनता के स्वास्थ लाभ के लिए लाई गई आयुष्मान योजना लगातार कामयाबी की तरफ बढ़ रही है। इसकी सफलता का अंदज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि बहुत ही कम समय में इससे जुड़ने वालों की संख्या लाखों तक जा पहूंची है।
आयुष्मान योजना को लेकर ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ख़ासे उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की है, क्योंकि भारत ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ प्रदान कर इस दिशा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।
प्रधानंमंत्री मोदी ने कहा कि “एक स्वस्थ भारत बनाने की यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है! इसपर प्रत्येक भारतीय को गर्व होगा कि एक वर्ष में ही, आयुष्मान भारत की बदौलत 50 लाख से अधिक नागरिकों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है। इलाज के अलावा, यह योजना कई भारतीयों को सशक्त भी बना रही है। ”
पीआईबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक़ ठीक एक वर्ष पहले 2018 में लॉन्च की गई आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य देश के 10.74 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य (पीएम-जेएवाई) के तहत, 16,085 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है और 10 करोड़ से अधिक लोगों को ई-कार्ड जारी किए गए हैं। आयुष्मान भारत के तहत देश भर में लगभग 17,150 स्वास्थ्य एवं वेलनेस केन्द्र कार्य करने लगे हैं।