
गाजियाबाद(6 जून 2020)- केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आज कोरोना को मात देने के लिए काढ़ा का निशुल्क वितरण शुरू किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत आयुर्वेद के जरिए कोरोना को मात दी जा सकती है ।


शनिवार को भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण अभियान शुरू किया गया । भारत सरकार के राज्य मंत्री व सांसद जनरल वी के सिंह ने गाजियाबाद में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए का उदघाटन किया।जिसमे लगभग सवा दो सौ लोगों ने शिरकत की ।
वी के सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा यह निःशुल्क काढा,सर्वोत्तम क्वालिटी दिल्ली आयुर्वेद परिषद के द्वारा निर्मित है।इसके सेवन से मनुष्य में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा । उन्होने कहा भारत आयुर्वेद के जरिए कोरोना को मात देगा । हमें जागरूक रहते हुए संयम और नियम से जीवनयापन करना है ।
उन्होंने बताया कि इसका विस्तार से वितरण मंडल अध्यक्षों द्वारा कार्यकर्ताओ व अन्य सम्मानित नागरिकों में निःशुल्क किया जाएगा। यह काढ़ा कोरोना से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है।इसे किस प्रकार लेना है यह विधि भी प्रिंट की गई है।यह अभियान सात दिन तक चलेगा। भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल के अशोक नगर स्थित आवास से भी इस काढ़े को निशुल्क हासिल किया जा सकता है । #vksinghmp #vksinghminister #genvksingh #coronavirus #oppositionnews #opposition_news