अयोध्या. कोरोनवायरस का संक्रमण तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। इस बीच दो अप्रैल को रामनवमी का पर्व आ रहा है। इस पर्व को अयोध्या में राम जन्मोत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इसबार ऐसा नहीं होगा। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोरोना संकट को देखते हुए इस पर्व पर विजय महामंत्र का हिंदू समाज 108 बार जाप करें।सरकारी निर्देश का पालन किया जाए ,लेकिन राम जन्मोत्सव को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ अपने परिवार को एकजुट कर घर पर ही लोग बनाएं।
हिंदू समाज से अपील में वीएचपी के अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे कार्य कारी अध्यक्ष आलोक कुमार राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य स्वामी परमानंद गिरि वह ट्रस्ट के महंत नृत्यगोपाल दास के द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि कोरोना संकट से मुक्ति के लिए प्रभु राम के चित्र अथवा विग्रह को सामने रखकर सभी भजन पूजन करें, उनकी आरती उतारें तथा विजय महामंत्र का 108 बार जाप करें।
कोरोना से मुक्ति के लिए करें श्रीराम का जाप
एडवायजरी में कहा गया है कि कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का जाप किया जाए। इसके बाद प्रसाद चढ़ाकरअपने अपने घरों में व दरवाजे पर दीप जलाएं जाएं।यह प्रेरणा अपने गांव मोहल्ला और बस्ती में के लोगों को भी देने को कहा गया है। यथासंभव प्रयास करें कि गांव कस्बों के मंदिरों में भी दीप जलाएं जाएं और लाउडस्पीकर से राम चरित मानस की चौपाइयों का प्रसारण किया जाए।
वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय के मुताबिक हिंदू समाज से सरकारी निर्देश का पालन करते हुए 2 अप्रैल को रामनवमी को पूरे भव्यता और उत्साह के साथ घरों में ही मनाने की अपील की गई है।