गाजियाबाद(10 नवंबर 2019)- अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी रविवार को जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है । जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करते रहे ।कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया गया ।
दोनों अधिकारियों ने आज पूरे नगर में स्थलीय निरीक्षण करते हुए फ्लैग मार्च में भाग लिया गया। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाने एवं आपसी सौहार्द बनाने के संबंध में दिशा -निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं को भी तत्काल प्रभाव से गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से आपसी सद्भाव बिगाड़ने वाले शरारत करने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल चिन्हित करते हुए एक्शन लेकर कठोर कार्रवाई तुरंत प्रस्तावित की जाए। उन्होंने अधिकारियों की मुस्तैदी के लिए प्रशंसा भी की।
Tags:ayodhyaayodhya verdictbabri masjiddm ajay shankar pandeydm ghaziabadfarman aliGHAZIABADOpposition newsoppositionnewsram mandirsecuritysecurity alertssp ghaziabadsudhir kumar singh ssp ghaziabad