कोरोनावायरस का प्रकोप पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। इस बीच शहर के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर हो रहे डोर-टू-डोर सर्वे में विवाद का मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी मालदीप से लौटे दंपतीसे पूछताछ करने गई थी। इसी दौरान बहस हो गई मामला इतना बढ़ गया कि दंपतीने महिला स्वास्थ्य कर्मी पर डंडा उठा लिया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर महिला स्वास्थ्य कर्मी को बचा लिया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया है,जिससे बाहर से आने वाले लोगों की जांच हो सके। इसके अलावा यह भी पता लग सके कि परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जिसमें कोरोना के सिम्टम्स हो। इसी के तहत सिद्धेश्वर नगर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम संगीता, आशा कर्मचारी मंदाकिनी और शीला खरे उस क्षेत्र का सर्वे करने गई थी। यहां मालदीव से लौटे दंपतीको क्वारैंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे।
जब घर पर जांच करने पहुंची तो गेट खोलते ही पति ने बहस करनी शुरू कर दी। महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है कि वह लौटने लगीं तो पति और उसका रिश्तेदार डंडा लेकर उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा और उनके साथ गालीगलौज भी की गई। इसी दौरान उनको पीटने का भी प्रयास किया गया। तब तक मोहल्ले वाले आ गए और उनको बचा लिया। पूरे मामले पर एसओ सीपरी बाजार संजय गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले वरुण व उसके रिश्तेदार सारांश के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।