
अपोजिशन न्यूज डॉट कॉम मे आपका स्वागत है। पांच ट्रिलियन की इकॉनोमी के सपने, कोरोना वायरस और लॉकडॉउन के बीच आज से वीआईपी रेल सेवा दोबारा बहाल की जा रही है। हांलाकि कई सुविधाएं पहले ही देने के नाम पर शराब की दुकानें भी खोल दी गईं है। ये अलग बात है कि स्कूल, कॉलेज और ज़रूरी सामान के दुकानें अभी भीं बंद ही थीं। इन्ही सब बातों को लेकर शायद एआईएमआईएम अध्यक्ष और सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई तीखे सवाल किये हैं। शराब की दुकानों को लेकर सासंद ओवैसी ने जमकर सरकार की आलोचना की है। #owaisiquestions #pmmodi_owaisi #modivsowaisi #asadduddinowiasionwineshops #owaisi_railservices #owaisi_azadkhalid #owaisi_on_oppositioneews #asaduddinowisi_oppositionnews #newswithazadkhalid #azadkhalid #owaisiazadkhalid #asaduddinowisi_azadkhalid #aimim_azadkhalid