जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को देर रात शुरु हुई सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए 4 आतंकियों में से 2 SPO भी शामिल हैं, जो गुरुवार शाम सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे। बाकी बचे दोनों आतंकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।
इस मामले में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया है, इसमें दो SPO भी शामिल हैं। ये SPO गुरुवार को हथियार के साथ फरार हुए थे। करीब 18 घंटे के बाद ये ऑपरेशन खत्म हुआ, हालांकि अभी भी इलाके में इंटरनेट की सुविधा बंद की गई है साथ ही सुरक्षा को बढ़ाया गया है।
दरअसल, सेना को इस इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके सेना ने ऑपरेशन चलाया। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में लस्सीपोरा इलाके में ये आतंकी छिपे हुए थे, जिन्हें अब मौत के घाट उतार दिया गया है।