शपथ लेने के तुरंद बाद ही मोदी सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। 30 मई को शपथ के दौरान कुछ नए चेहरे सामने आए थे जिन्होंने पीएम मोदी के साथ शपथ ली। बीजेपी की नई सरकार में अमित शाह को गृह मंत्री और राजनाथ को रक्षा मंत्री का पद मिला है।
नए गृह मंत्री बने अमित शाह आज गृह मंत्रालय पहुंचे और कार्यभार संभाला। इसी के साथ राजनाथ सिंह सुबह करीब 8 बजे इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल गए जहां उन्होंने पहले जवानों को नमन किया और फिर रक्षा मंत्रालय पहुंचे। शाह के पद संभालने के बाद ही राजनाथ सिंह ने भी रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है।
रक्षा मंत्री का पद संभालते ही राजनाथ एक्शन मोड़ में दिखाई दिए और उन्होंने पहली मीटिंग शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सेना की तीनों प्रमुख मौजूद है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने आज सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती एक बैठक करने जा रही है, जिसमें लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के फेल होने पर मंथन होगा।