देश की कई बड़ी ख़बरों में एक बड़ी खबर ये भी है कि केंद्रीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी ने पंश्चिन बंगाल में एक दलित के घर खाना खाया है। विरोधी हैं कि इस पर भी राजनीति से बाज नहीं आ रहा है। हाथरस से लेकर बिहार के दलितों को याद करते हुए सवाल उठाए जाने लगे। विपक्ष की इसी ओछी राजनीति पर आज बात करते हैं।#amitshah #amit_shah #primetime #prime_time #primetimenews #prime_time_news #prime_time_news_with_azad_khalid
