Breaking News

गृहमंत्री की 5 दिन में चौथी मीटिंग, आज केजरीवाल से सवा घंटे चर्चा; अब फोकस रैपिड एंटीजन टेस्ट से 6 लाख लोगों की जांच पर



दिल्ली में कोरोना के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीनियर अफसरों से चर्चा हुई। कोरोना मैनेजमेंट को लेकर शाह ने पांच दिन में चौथी बार मीटिंग की। 12 बजे से शुरू हुई बैठक करीब सवा घंटे तक चली। इस दौरान अमित शाह नेमहामारी से बचाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, अब केंद्र कीदिल्ली में 169 केंद्रों पर नई टेस्टिंग तकनीक रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए 6 लाख लोगों की जांच करने की योजना है।

राज्य गृह मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि दिल्ली में अभी 169 केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा है। यहां दक्षिण कोरिया से खरीदे गए 50 हजार किट सप्लाई किए जा चुके हैं। इसके साथ ही सरकार दिल्ली के अस्पतालों को 500 वेटिंलेटर और 650 एंबुलेंस उपलब्ध कराने जा रही है।

इससे पहले कोरोना के मरीजों कोसुविधाएं नहीं मिलने और संक्रमण से मरने वालों की लाशें कचरे में ढेर में मिलने की शिकायतों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। उसके बाद शाह ने मोर्चा संभाल रखा है और केजरीवाल बैक सीट पर नजर आ रहे हैं।

दिल्ली में टेस्टिंग के लिए 2400 रु. लगेंगे: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने टेस्टिंग को लेकरट्वीट किया कि राजधानी मेंटेस्टिंग के लिए अब 2400 रुपए देने होंगे। वहीं, दिल्ली में गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के जरिए लोगों की जांच की जाएगी। इससे 15 मिनट में रिजल्ट मिलेगा।

पिछली तीन मीटिंग कब-कब हुईं, उनमें क्या हुआ?
14 जून:
शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल के साथ करीब डेढ़ घंटे चर्चा की थी। आइसोलेशन वार्ड में बदले गए रेलवे के 500 कोच दिल्ली को देने की मंजूरी दी गई। कोरोना टेस्ट तीन गुने करने और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व बेड में से 60% कम रेट पर उपलब्ध करवाने का फैसला हुआ।
14 जून: केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद शाह ने उसी शाम दिल्ली के सभी मेयर के साथ म्युनिसिपल लेवल की स्ट्रैटजी पर बात की। तीनों मेयर ने कहा कि वे कोरोना के केस बढ़ने की स्थिति से निपटने और दिल्ली सरकार को अपनी सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं।
15 जून: शाह ने ऑल पार्टी मीटिंग की। कोरोना टेस्ट का खर्च 50% कम करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ।प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के मैक्सिमम रेट फिक्स करने के प्रस्ताव पर कमेटी बनाई गई।

शाह ने कोरोना वार्डों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए
सोमवार को सर्वदलीय बैठक के बाद शाह अचानक एलएनजेपी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिए के दिल्ली सरकार के अस्पतालों के कोरोना वार्डों में सीसीटीवी लगाए जाएं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


दिल्ली में कोरोना मैनेजमेंट के लिए शाह की केजरीवाल के साथ ये दूसरी मीटिंग है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *