
न्यूज विद आजाद खालिद मे आपका स्वागत है और आप देख रहे हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ को लेकर उड़ रहीं अफवाहों पर खुद अमित शाह ने विराम लगाया है। उन्होने ने ट्वीट के ज़रिए देश को जानकारी दी है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है। अमित शाह ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में देर रात तक काम करने की वजह से इन सब बातों पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया था। उधर इस मामले पर क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से एक फर्जी पोस्ट बनाने वाले और उसे अलग-अलग ग्रुप में डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में अहमदाबाद से फिरोज खान पठान, सरफराज मेमन और भावनगर से सज्जाद अली और शहजाद हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।
शराब की दुकानों के खुलने के बाद काशी के धर्म गुरुओं ने मांग की है कि मदिरालय तो खुल गये देवालय भी खोले जाएं। और भी है बहुत कुछ आप देखिए प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। #amitshahhealthissue #amirshah_rumors #अमितशाह_अफवाह #amitshahtweet #primetime_azadkhalid #primetimenews_azadkhalid #primetimeazadkhalid #primetimenews_azadkhalid #primetimenewswith_azadkhalid