
न्यूज विद आजाद खालिद के खास शो प्राइम टाइम न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। भारत की सीमा में चीनी सेना की कथित घुसपैठ, भारतीय क्षेत्रों पर कथित कब्ज़े और भारत चीन सेना के बीच सीमा पर टकराव के दौरान 20 भारतीय जवानों की शहादत दर्जनों घायल और चीन द्वारा कई भारतीय सैनिकों के बंधक बनाने की ख़बर के बीच भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने एक राहत की ख़बर दी है। सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने बताया कि न तो किसी ने घुसपैठ की है न ही किसी ने हमारे क्षेत्रों पर कब्जा किया है।हम आपको प्रधानमंत्री मोदी के बयान को सुनवा रहे हैं। हांलाकि पीएम के इस बयान के बाद कुछ लोग सवाल कर रहे होंगे कि जब न घुसपैठ हुई न ही किसी ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा किया तो हमारे सैनिकों का किस बात पर किस से टकराव हुआ जिसमें 20 जवान शहीद हुए और दर्जनों घायल हैं। साथ ही कई जवानों को चीन ने बंधक भी बना लिया था। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री का यह बयान राहत की बात है कि कोई घुसपैठ हुई ही नहीं थी। आइए न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद के ख़ास शो प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद खा़लिद में देखते हैं क्या कुछ कहा प्रधानमंत्री महोदय ने। #allpartymeeting #all_party_meeting #pmmodimeeting #indiavschina #indiachinawar #azadkhalid #newswithazadkhalid #primetimenews #primetimenewswithazadkhalid