बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब बहुत जल्द जापान में रिलीज होने वाली है। फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर आकउंट पर इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि 16 अगस्त को जापान में केसरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि सात दिन में 100 करोड़ के क्लब में पहुंचे केसरी को वर्ल्डवाइड 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। देश-विदेश में हिट साबित होने के बाद अब इसे जापान में रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है ‘केसरी, फिल्म जो अब तक के सबसे बहादुर जंग में से एक है। 10 हजार हमलावरों के खिलाफ 21 निडर सिपाही, अब यह 16 अगस्त को जापानियों का दिल जीतने को तैयार है।’
केसरी फिल्म भारत की आजादी से पहले की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 21 बहादुर सिपाहियों ने दस हजार अफगान हमलावरों के खिलाफ युद्ध लड़ा था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परीनीति चोपड़ा उनकी पत्नी की भूमिका निभा में नजर आई थीं।