उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार की दोपहर पिनाहट थाना क्षेत्र के भदरौली कस्बे में लॉकडाउन का उलंघन कर रहे लोगों ने दो सिपाहियों ने हमला कर दिया। भीड़ ने सिपाहियों की पिटाई की। सूचना पाकर जब तक फोर्स मौके पर पहुंची, आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। साथ ही फरार आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सिपाहियों ने भागकर बचाई जान
पिनाहट थाना क्षेत्र के भदरौली कस्बे में लॉकडाउन का उलंघन किया जा रहा है। रविवार की दोपहर पिनाहट थाने में तैनाती सिपाही जसपाल व योगेंद्र बाइक से मौके पर पहुंचे। यहां एक जगह 20 से अधिक लोग इकट्ठा थे। सिपाहियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी। यह भी कहा कि, घरों में रहें वरना आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इस बात को लेकर भीड़ ने सिपाहियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भीड़ से बचकर सिपाहियों को मौके से भागना पड़ा तो लोगों ने पथराव कर दिया।
सीओ बोले- होगी कठोरतम कार्रवाई
इसके बाद सूचना पाकर थानाध्यक्ष पिनाहट अंजीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र टमटा बताया कि, कुछ लोग मोहल्ले में एकत्रित थे, जब चीता मोबाइल गस्त पर गई तो उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। जिस पर उन लोगों ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट और पथराव कर दिया। आरोपी फरार हैं। करीब 15 उपद्रवियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उप्र में अब तक 249 मामले
यूपी में अब तक 249 संक्रमित हो गए हैं। इनमें नोएडा 58, आगरा 44, मेरठ 32, लखनऊ 10, गाजियाबाद 14, सहारनपुर 13, कानपुर 7, महाराजगंज, बरेली और शामली 6-6, वाराणसी, बस्ती 5-5, फिरोजाबाद, हाथरस 4-4, जौनपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, औरैया 3-3, मीरजापुर, पीलीभीत, बागपत 2-2, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बांदा, शाहजहांपुर, बाराबंकी एक-एक का संक्रमित शामिल है। शनिवार देर शाम तक 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें आगरा में 25, मेरठ 7, गाजियाबाद 4, नोएडा 8, गाजीपुर 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, हापुड़ 2, औरैया 3, प्रतापगढ़ में एक, मिर्जापुर 2, बांदा में एक, आजमगढ़ में एक, बाराबंकी का एक लोग शामिल हैं।