17वीं लोकसभा चुनाव की मतदान प्रकिया पूरी तरह से संपन्न हो गया है। मतदान के बाद लगभग सभी न्यूज चैनलों के EXIT POLL के मुताबिक भारत में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की संभावना है। जिसेक बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि एग्जिट के पोल पर ध्यान न दें और स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें ।
प्रियंका गांधी ने ऑडियो मैसेज के जरिए कहा कि ‘आप लोग अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही है. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी और इसका फल जरुर मिलेगा।
दरअसल, 19 मई को लगभग सभी न्यूज चैनलों के Exit Poll के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। एनडीए को 252 से 289 सीटों के साथ एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने के संकेत एग्जिट पोल में दिए गए हैं। Exit Poll पर नजर दौड़ाई जाए तो इस बार के लोकसभा चुनाव में Jk 24×7 News के मुताबिक देश में एक बार फिर मोदी लहर देखने को मिली है।