Breaking News

हीटवेव को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की

opposition news गाजियाबाद(30मई,2024) लगातार तापमान बढ़ने और लू के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने  एडवाइजरी की है।  लोग लू की चपेट आने से कैसे बचे।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी एडवाइजरी के अनुसार हिटवेव (लू) असामान्य रूप से उच्चतम तापमान की अवधि है जब तापमान सामान्य तापमान से अधिक दर्ज किया जाता है। वर्तमान समय में जनपद में परिस्थितियां हीटवेव के अनुकूल बनी हुई है। उच्च आद्रता तथा वायुमण्डलीय परिस्थितियों के कारण उच्च तापमान लोगों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है। जिसके कारण शरीर में डिहाईड्रेशन पानी की कमी (पानी की कमी) और ऐंठन की शिकायत आती है और कभी-कभी इसके कारण लोगों की मौत भी हो जाती है। शहरी क्षेत्रों में तापमान उच्चतम हो जाने से अर्बन हीट आइलैंड की स्थिति बन जाती है। हिटवेव (लू) से वृद्ध, बच्चे, गर्भवती महिलायें, बीमार, मजदूर, दुर्बल, एवं निराश्रित लोग अधिक प्रभावित होते हैं।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण जनपद गाजियाबाद हिटवेव (लू) से बचाव के लिए इन बातों की ओर ध्यान दे जैसे, कड़ी धूप में विशेष रूप से दोपहर को बाहर जाने से बचें, हल्के रंग के ढीले-ढाले और सूती कपडें पहनें, धूप में निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें, कपडे, टोपी या छाता का उपयोग करें,पर्याप्त और नियमित अन्तराल पर पानी पीतें रहें। सफर मे अपनें साथ पीने का पानी हमेशा रखें, खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ओआरएस घोल, नारियल का पानी, लस्सी, चावल का पानी, नीबू का पानी, छांछ, आम का पन्ना इत्यादि घरेलू पेय पदार्थों को इस्तेमाल करें, रेडियो, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानीय मौसम एवं तापमान की जानकारी रखें, कमजोरी, चक्कर आने या बीमार महसूस होने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें, अपने घर को ठंडा रखे, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करे।

 

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *