गाजियाबाद (01दिसंबर 2019)-एक सिपाही की हत्या का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। कविनगर पुलिस के मुताबिक़ रविवार को आरडीसी के गौर मॉल के पास से मुठभेड़ के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़ा गया युवक पुलिस की गोली से घायल हो गया है, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस के मुताबिक इस युवक ने वर्ष 2007 में इकरार नाम के एक पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से ये फरार चल रहे इस शख्स पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया था।
इस बारे में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कवि नगर पुलिस शास्त्री नगर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने दो युवकों के डायमंड फ्लाईओवर की ओर से बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आने की सूचना दी। जिनमें एक युवक सिपाही इकरार की हत्या का आरोपी है। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया, लेकिन युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन गौर मॉल के पास उनको घेर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और नीतू नाम का बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसके पास से एक मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद हुआ है।
Tags:accusedAFTERANBYENCOUNTERGHAZIABADIKRARIQRARKAVINAGARmurderNITU ARRESTEDOFOpposition newsoppositionnewsPOLICEpolicemen &www.oppositionnews.com