गाजियाबाद (01 दिसंबर 2019)- वैशाली में शादी समारोह मे हुए डबल मर्डर मामले में पुरानी रंजिश हत्या की वजह बताई गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामज़द एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गाजियाहाद के वैशाली इलाक़े के एंब्रोशिया पैलेस में शनिवार देर रात दोहरा हत्याकांड सामने आया था। यहां पर शादी समारोह में मेहंदी की रस्म में शामिल होने आए आनंद और विक्रम नाम के दो युवकों की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है । रिपोर्ट मृतक विक्रम के पिता छतर सिंह ने दर्ज कराई है । इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। एएसपी केशव कुमार का दावा है कि जल्दी ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा । इस दौरान हत्या के बाद शायद जल्दबाजी में मौका ए वारदात पर छोड़ी गई एक इनोवा कार को पुलिस ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया है।
मृतक के पिता छतर सिंह की तहरीर के मुताबिक़ पुरानी रंजिश के चलते बीती रात वैशाली सेक्टर 2 में बने अंब्रोसिया पैलेस में चल रही मेहंदी रसम के कार्यक्रम में शामिल उनके पुत्र विक्रम और उनके साले के बेटे आनंद की मनोज उर्फ फौजी निवासी निठारी मुरादनगर,सुनील यादव निवासी पंचशील कॉलोनी बिसरख और धीरज मिश्रा निवासी पटेल नगर ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
दरअसल शनिवार की देर रात वैशाली सेक्टर-2 के एंब्रोशिया पैलेस में घडोली दिल्ली निवासी विक्रम और आनंद किसी परिचित की मेहंदी रसम में शामिल होने आए थे। देर रात बदमाशों ने दोनो मृतक आनंद व विक्रम के साथ खाना खाया और उसके बाद तीनों होटल के बाहर एक साथ निकल गए। होटल के गेट पर तीनों में किसी बात को लेकर आपस में गरमा गर्मी हो गई, और था।