नई दिल्ली (1 दिसंबर 2019)- ग़ाज़ियाबाद इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। जापान के रक्षा मंत्री कोनो तारो ने हिंडन में भारतीय वायु सेना के अड्डे का दौरा किया। वह भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ जापानी रक्षा मंत्री और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का एयर मार्शल डी चौधरी एवीएसएम वीएम वीएसएम, पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर और एयर कमोडोर आर तलवार, एयर ऑफिसर कमांडिंग हिंडन वायु सेना केन्द्र ने स्वागत किया। जापान के रक्षा मंत्री को इस यात्रा के दौरान भारतीय वायु सेना के संगठनात्मक ढांचे और भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें हिंडन वायु सेना अड्डे, इसकी परिचालन भूमिका और वहां उपलब्ध परिसंपत्तियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
Tags:BaseDefence MinisterDefence MinistryHindonHindon airbaseIAFIndian Air ForceJapaneseJapanese Defence MinisterOpposition newsoppositionnewsTaro Konovisitedvisitswww.oppositionnews.com