ग़ाज़ियाबाद(10 नवंबर 2019)- महान संत गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर दुनियां भर में सिख समाज ही नहीं बल्कि इंसानियत को मानने वाले शख्स के दिल बेहद उत्साह और आस्था है। बच्चा, बुज़ुर्ग या फिर महिलाएं हर किसी के लिए ये पर्व ख़ास एहमियतत रखता है।
ग़ाज़ियाबाद में भी सिख समाज ने अपनी आस्था और प्रेम का इज़हार किया है। यहां के लाजपत नगर के गुरुद्वारा सिंह सभा साहब में गुरु नानक देव जी के 550वें परब पर सिख समाज ने बाबा नानक देव जी को समर्पित अखंड पाठ का आयोजन किया। दुनियां को इंसानियत का पैग़ाम देने वाले गुरु ग्रंथ साहिब के इस अखंड पाठ में लाजपत नगर की संगत और गगन दीप सिंह, गुरदीप सिंह. सुरेश गुलाटी, रामदीप सिंह जगमोहन रेड्डी, मनप्रीत सिंह कोहली, ज्ञानी करमवीर सिंह और बड़ी तादाद में श्रद्धालू मौजूद थे।
इस बारे मे गगन दीप सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी केवल सिख समाज के लिए ही नहीं बल्कि सभी इंसानों के लिए अमन का पैग़ाम लाए थे, और उनकी शिक्षा पूरे सामज के लिए बेहद ज़रूरी है।
Post source : press release
Tags:550th guruparabAkhand PathGagandeep SinghGaini karamvir SinghGHAZIABADGurpreet Singhguru nanak dev jiGuru Nanak Dev Ji ke 550th GurupurabGurudwaragurudwara Sri Guru Singh Sabhagurugranth sahabJagmohan ReddyLajpat NagarLajpat Nagar ki sangatManpreet Singh KohliOpposition newsoppositionnewsRamandeep SinghsamarpitsangatsikhsikhismSuresh Gulati