गाजियाबाद(4 नवंबर 2019)-इन दिनों ग़ाजियाबाद की पुलिस की गोली यहां के अपराधियों के लिए क़हर बनी हुई है। सोमवार देर रात को यहां की पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है । लेकिन इस सबके बावजूद तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो गए। जानकारी के मुताबिक़ इनमें से दो बागपत तथा एक मेरठ निवासी है । पकड़े गये एक बदमाश की गिरफ्तारी पर 25हजार का ईनाम घोषित था । पुलिस की गोलियों से तीनों घायल बदमाशों ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मुठभेड़ में एक आरक्षी भी घायल हुआ है ।
साहिबाबाद के सर्किल ऑफिसर राकेश मिश्रा ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लुटेरे नरेंद्र नाम के किसी शख्स की सफ़ेद रंग की सियाज कार लूटकर भागे हैं। सीओ साहिबाबाद के मुताबिक पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और चेकिंग शुरू कर दी । इसी दौरान हिण्डन चौकी के पास चेकिंग कर रही साहिबबाद पुलिस को चार युवक संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए और पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे रुके नहीं और उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दीपक कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम खेला थाना चांदीनगर बागपत व मोनू उर्फ गुल्लू पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम खेला थाना चांदीनगर बागपत गोली लगने से घायल हो गए और नीचे गिर गए जिन्हे पुलिस ने दबोच लिया और ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक आरक्षी अजीत भी घायल हो गया । उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि इस दौरान दो बदमाश अनिल उर्फ कालू व विनोद गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय खोखा व जिंदा कारतूस ,एक पिस्टल 32 बोर मय कारतूस, लूटा गया पर्स व नगदी बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश वाहन लूट में लोनी व अन्य थानों से जेल जा चुके हैं
इसके अलावा सोमवार को देर रात ही क्राइम ब्रांच (स्वाट टीम) व थाना लिंक रोड पुलिस ने लिंक रोड क्षेत्र से सूर्यनगर फ्लाई ओवर के पास मुठभेड़ के बाद में इरशाद उर्फ सोनू पुत्र मीनू निवासी खानपुर थाना जानी जनपद मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसको गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक बाईक , एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा ,01 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इरशाद 25 हजार का ईनामी है। इसके खिलाफ अलग थानों में करीब आधा दर्जन चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज हैं । (गाजियाबाद से फरमान अली की रिपोर्ट)
Tags:3 WOONDEDARRESTED 3 CRIMINALSENCOUNTER IN GHAZIABADFIR AGAINST CRIMNALghaziabad policePOLICE FIRED ON CRIMINALS