नई दिल्ली (2 नवंबर 2019)- कहते हैं कि अपराध को क़ाबू करने और सज़ा दिलाने तक के सफर के दौरान पुलिस और वकीलों का तालमेल बेहद ज़रूरी है। लेकिन दिल्ली कीतीस हज़ारी कोर्ट के बाहर गाड़ी खड़ी करने का विवाद इतना बढ़ा कि दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच मारपीट और आगज़नी तक की नौबत आ गई।
दरअसल तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर शनिवार को दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच में जबरदस्त झड़प हुई है। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि मामूली विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। मामला यहां की लॉक अप के बाहर तीसरी बटालियन जो कि कैदियों को अदालत ले जाने का काम करती है, और वकीलों के बीच पार्किंग विवाद हो गया था। जो बाद में काफी बढ़ गया। नाराज़ वकीलों ने जेल की वैन और एक पीसीआर में आग भी लगा दी। चश्मदीदों के मुताबिक़ कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगज़नी भी की गई। उधर इस मामले को लेकर देशभर के वकीलों ने नाराज़गी का इज़हार किया है। जबकि दिल्ली के वकीलों ने जिले भर की अदालतों में 4 नवंबर को कोई काम नहीं करने का ऐलान किया है। इस झड़प के दौरान कुछ वकीलों के चोट लगने की भी ख़बर है, हालांकि पुलिस ने बचाव करते हुए फायरिंग घटना से इंकार किया है। जबकि पुलिस की गाड़ियों को आग लगाए की बात कही है।