नई दिल्ली (24 अक्तूबर 2019)- केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में केंद्रीय जीएसटी के एक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की एक रिलीज़ के मुताबिक़ राजेश श्रीवास्तव नाम के इस अधीक्षक को 25000 रुपय रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
लखनऊ में सेंट्रल एक्साइज़ एंव जीएसटी में तैनात अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होने किसी मामले को सैटल करने के लिए शिकायतकर्ता से 25 हज़ार रुपय की मांग की थी और सीबीआई ने उनको 25 रुपय लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई का कहना है कि साल 2014-15 और 2015-16 के एक जीएसटी के मामले को सै़टल कराने के नाम पर एक कंपनी से राजेश श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपय के मांग की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से कई दस्तावेज़ बरामद करते हुए उसे अदालत के सामने पेश कर दिया है।
Tags:000arrested a SuperintendentCBI ARRESTS A SUPERINTENDENT OF CGST IN A BRIBERY CASECGST & Central Excise Division Range-IIdemanding and accepting a bribe of Rs.25Lucknow Uttar Pradesh)rajesh shriwastawThe Central Bureau of Investigationसीबीआई ने जीएसटी अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव को रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार