महाराष्ट्र के पूणे में शुक्रवार रात को भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। दरअसल पूणे के कोंधवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।
#UPDATE Pune: Death toll rises to 14 in Kondhwa wall collapse incident. Rescue operations are underway. #Maharashtra https://t.co/MYaGtSzKku
— ANI (@ANI) June 29, 2019
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोंधवा इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिर गई। मलबे में 3 लोग फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है। कुल 15 लोगों के फंसे होने की खबर आई थी। भारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादस हुआ। दमकल विभाग के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना के बारे में पुणे के जिलाधिकारी ने कहा कि ‘भारी बारिश के कारण दीवार गिरी। इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है। 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है. मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं। पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है।