जम्मू-कश्मीरः बुधवार की सुबह पुलवामा के त्राल में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। त्राल के नागबल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 1 आतंकी को मार गिराया। है। इलाके में अभी भी 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।
वहीं इससे पहले हाल ही में पुलवामा में एक और मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। ये मुठभेड़ पुलवामा के ब्रोबंदिना इलाके में हुई थी।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल 16 जून तक 113 आतंकियों को ढेर कर चुकी है. वहीं बीते तीन साल में 733 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों में बताया गया कि 2018 में सुरक्षा बलों ने 257 आतंकियों को मार गिराया था, जबकि 2017 में 213 और 2016 में 150 आतंकियों मारे गए थे।