अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मुंबई के बांद्रा में एक लंच डेट से बाहर निकलते देखा गया है। इस दौरान मलाइका ने व्हॉइट कुर्ती और व्हाइट पलाजो पैंट पहना था और साथ में एक लाख 70 हजार 339 रुपये का डीओर सैडल बैग कैरी किया हुआ था।
इस दौरान मलाइका ने हल्के मेकअप और सिंपल गेटअप में काफी खूबसूरत लग रही थी। इस गेटअप को उन्होंने गोल्डन हील्स और सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया हुआ था।
मलाइका जिम वियरअप, कभी पार्टी लुक्स, कभी वेस्टर्न और कभी इंडियन लुक को लेकर वे हमेशा सुर्खिुयों में छाई रहती हैं। वे अक्सर फैशन और रियलिटी शोज में हिस्सा लेती रहती हैं। उन्होंने कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं। पिछली बार उन्हें इंडियाज टॉप नेक्स्ट मॉडल में बतौर होस्ट और मेन जज देखा गया था।
40 के पार होने के बावजूद मलाइका ने अपनी सेहत को काफी मेंटेन किया हुआ है। आपको बता दें कि मलाइका फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती है।