जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के बोनियार के बुझथान इलाके में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुटभेड़ शुरु हो गया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना और एसओजी बारामुल्ला की 6 जाकली की संयुक्त टीम ने इलाके की घेरा बंदी कर रखी है और तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों को आते देख आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक विदेशी आतंकवादी को मारा गया है. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है और दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।
वहीं शुक्रवार को किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की खबर पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया। ये मुठभेड़ किश्तवाड़ के केशवन जंगल में चली। आतंकवादियों के मौजूदी की खबर पर सेना और किश्तवाड़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया था।