भोपाल से दिग्विजय सिंह को भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भारी मतों से हरा दिया। जब से दिग्विजय हारे हैं तब से मिर्ची यज्ञ करने वाले स्वामी वैराग्यानंद और कम्प्यूटर बाबा गायब हैं। दोनों ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। मिर्ची यज्ञ करने वाले स्वामी वैराग्यानंद ने दावा किया था कि अगर दिग्विजय हारे तो वे समाधि ले लेंगे।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर वैराग्यानंद का वीडियो वायरल हुआ और उनके नंबर पर लोगों ने फोन लगाकर यह पूछना शुरू कर दिया कि वे समाधि कब लेंगे। उनके मिर्ची यज्ञ ने काम क्यों नहीं किया।
स्वामी द्वारा दिग्विजय की हार पर समाधि लेने का दावा करने के बाद उनका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कॉल करने वाला उनसे पूछ रहा है कि उनके मिर्ची हवन से कुछ क्यों नहीं हुआ और अब वे कब समाधि लेने वाले हैं?
इसपर स्वामी नाराज हो जाते हैं और नसीहत देते हैं कि ये पूछने वाले तुम कौन होते हो। मैंने उनका ठेका नहीं ले रखा है। बाबा ने कॉल करने वाले व्यक्ति से कहा कि कोर्ट में जाकर मेरे खिलाफ केस कर दो।
दूसरी तरफ भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए कंप्यूटर बाबा का भी यही हाल है। दिग्विजय सिंह के लिए बाबाओं द्वारा धार्मिक अनुष्ठान करवाने वाले कंप्यूटर बाबा का मोबाइल भी परिणाम घोषित होने के बाद से स्विच ऑफ है। उन्होंने भी कांग्रेस की जीत का दावा किया था।
बता दें कि दिग्विजय सिंह के लिए यज्ञ-अनुष्ठान करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद को निरंजनी अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। वैराग्यानंद ने दिग्विजय की जीत के लिए लाल मिर्च से यज्ञ किया था।