Breaking News

J&K: पुलवामा और अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

J&K: पुलवामा और अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर पुलवामा और अवंतीपोरा सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलवामा में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है और वहां पे अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलवामा में मारे गए दोनों आतंकियों में से एक का नाम शौकत अहमद बताया जा रहा है।

पुलवामा और अवंतीपोरा में इस मुठभेड़ के बाद घाटी इंटरनेट की सेवाएं ठप कर दी गई है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में एक बार फिर आतंकी हमले का अलर्ट जारी है। ताजा जनकारी के मुताबिक अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में आज सुबह आतंकवादियों की CRPF की 130 बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स के 55 और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के बीच मुठभेड़ हुई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी लगातार घाटी में दहशत फैलाने के अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटे हैं। इसी खतरे को देखते हुए पूरी घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *