पूर्व केंद्रीय मंत्री ND तिवारी के बेट रोहित शेखर के मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। रोहित के हत्या के आरोप में जेल में बंद रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला के घर वालों ने अपूर्वा के ससुराल वालों पर आरोप लगया है। अपूर्वा के घर वालों का कहना है अपूर्वा बेकसूर है उसे ससुराल पक्ष द्वारा फंसाया जा रहा है। अपूर्वा के परिवार का आरोप है कि रोहित के घरवाले अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब अपूर्वा का परिवार CBI जांच की मांग कर रहा है।
आपको बता दें कि रोहित की 15 अप्रैल की रात अचानक मौत हो गई थी। तकरीबन 1 हफ्ते की जांच के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया था। अब अपूर्वा की मां मंजूला ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में काम करने वालों को प्रॉपर्टी का लालच लेकर अपनी तरफ कर लिया है। उन्होनें आगे कहा, ‘सबने मिलकर मेरी बेटी के खिलाफ साजिश रचकर उसे जेल भेजा क्योंकि अगर वह बाहर रहती तो असली गुनाहगार नहीं बच पाता।’
वहीं अपूर्वा के भाई ने कहा कि तिवारी के घर पर काम करने वाले शख्स की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थीं, फिर भी उसे क्लीन चिट क्यों दी गई? परिवार ने कहा कि उस शख्स को रोज रोहित को 9 से 10 के बीच जगाने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन उस दिन रोहित को वह शाम 4.30 तक उठाने नहीं गया था। फिर अपूर्वा के कहने पर ही वह रोहित के कमरे में गया।