उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षाफल घोषित हो गए हैं। बोर्ड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोपहर 12:00 PM पर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17% अंको के साथ उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया जबकि बागपत तनु तोमर ने इंटर में अव्वल रहीं। रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए हैं।
Gautam Raghuvanshi tops the Uttar Pradesh Board High School exam with 97.17% marks. Shivam secures second spot with 97% marks and Tanuja Vishwakarma secures the third position with 96.83% marks. pic.twitter.com/RRVSXeYYAs
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2019
आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल में 80.07% स्टूडेंट्स और इंटर में 70.06% अभ्यार्थी पास हुए हैं। आपको बता दें कि इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 31,95,603 और 12वीं के 26,11,319 परीक्षार्थी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बोर्ड परिक्षाओं में पास हुए अभ्यार्थियों को दी शुभकामना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिक्षाओं में सफल हुए परिक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी ऐसे कई मोड़ आने बाकी हैं।
उत्तर प्रदेश की #बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई। विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं। सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 27, 2019
एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी
10वीं क्लास में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। 12वीं क्लास में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे हैं। 10वीं क्लास में 83.98 प्रतिशत लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली। जबकि 12वीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए।