Breaking News

आंधी-तूफान ने देश के कई राज्यों में बरपाया कहर, 31 की मौत

गर्मी का मौसम अभी शुरु ही हुआ है आंधी-तूफानों का भी सिलसिला जारी हो गया। आंधी-तूफान और बारिश से देश के कई राज्यों में भारी तबाही हुई है। आंधी-तूफान की इस घटना में अब तक 31 जिंदगियां काल के गाल में समा गई है। जिसमें राजस्थान में 9, MP में 13, गुजरात में 9 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा राजस्थान में भी 9 की मौत हुई है, जबकि 20 अनय लोग घायल हैं। मौसम विभाग ने आज भी आंधी-तूफान का अलर्ट आज भी जारी किया हुआ है।

आपको बता दें कि गुजरात के साबरकांठा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है, लेकिन तेज आंधी ने पीएम मोदी के रैली के टेंट ही उड़ गए है। प्रधानमंत्री मोदी बारिश-आंधी में लोगों की मौत पर दुख जताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी गुजरात में मृतकों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा की है।

राजस्थान में ये तूफान इतना भयानक था कि 800 पोल उखड़ गए और 80 के आस-पास में ट्रांसफार्मर उखड़ गए। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस त्रासदी को देखते हए। सभी राजनैतिक सभाएं स्थगित कर दी हैं।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *