गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के लिए भाजपा मुख्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया गया जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह ने भाजपा मुख्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश के 10 राज्यों का दौरा कर चुका हूं। जिस प्रकार का उत्साह उत्तर प्रदेश और लखनऊ में है उसी प्रकार का उत्साह पूरे देश में है। तमिलनाडु और केरल में भी नरेंद्र मोदी की लहर है। मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनने चाहिए। रोड शो के पहले गृहमंत्री ने लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की।
इस दौरान गृहमंत्री के रथ पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कलराज मिश्र, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी व जे.डी.यू नेता केसी त्यागी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
भाजपा नेता कलराज मिश्र ने कहा कि राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। हमने लंबे समय से राजनाथ सिंह के साथ काम किया है। राजनाथ और मोदी की जोड़ी ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए हैं। पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बजा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छवि दिखती है। शिवकुमार शर्मा आठवीं बार नामांकन में शामिल हो रहे हैं। उनका नामांकन में शामिल होना जीत की गारंटी है। राजनाथ सिंह की सख्ती की गूंज पाकिस्तान में भी गूंजती होती है। आपको बता दें कि राजनाथ सिंह 2000 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।