वैसे तो चुनावों में नेता वोटरों को लूभाने के लिए अनेकों प्रयास करते रहते हैं। कहीं नेता वोटरों से अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए शराब पिलाते हैं तो कहीं पैसे और कपड़े देते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कुछ ऐसा हुआ जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। दरअसल, यूपी के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की चुनावी सभा में मुजफ्फरनगर के टंडहेड़ा गांव में बवाल हो गया और लाठी डंडे चलने लगे। इस हंगामे में कई कांग्रेस समर्थक घायल हो गए। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये बवाल सिर्फ बिरयानी खाने के लिए हुआ।
सभा में पहुंचे लोग कार्यक्रम खत्म होने के बाद पास में ही पूर्व विधायक के मकान में बने खाने की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते खाने पर छीना-झपटी और मारपीट शुरू हो गई। जिसमें बिरयानी खाने को लेकर लोगों में घंटों तक हंगामा और मारपीट होती रही। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली क्षेत्र के गांव टंडहेड़ा का है। जहां बसपा से कांग्रेस में आए मीरापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी द्वारा बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के लिए एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था।