लोकसभा चुनाव की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है। पहले चरण के मतदान होने में अब कुछ ही दिन बचें हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने दो अलग राज्यों की लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
राहुल गांधी यूपी की अमेठी सीट के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का मन बनाया है, जिससे वे एक साथ दोनों राज्यों में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सके। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल से पर्चा दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिला में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रहेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिला से पहले वायनाड में 2 किलोमीटर का लंबा रोड शो करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस गुरुवार को देश के 22 शहरों में कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी अपना नामंकन करने के लिए केरल के कालीकट पहुंच गए हैं। गुरुवार सुबह वह हेलिकॉप्टर से वायनाड जाएंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीतला ने बताया कि नामांकन पत्र भरने से पहले कल एक रोड शो होगा जिसमें सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।