बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का शनिवार शाम को रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार इंटर में कुल 79.76% विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए। जिसमें कला संकाय में 76.53 प्रतिशत सफल हुए हैं। कामर्स में 93.02 फीसदी और आर्टस में 81.20 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। ये नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebinteredu.in , www.biharboardonline.bihar.gov.in और http://bsebbihar.com पर घोषित किए गए हैं।
आपको बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड में इस बार बिहार बोर्ड ने एक साथ इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया है। इस बार ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार बोर्ड ने मार्च महिने में इंटर के रिजल्ट घोषित कर दिए।
साइंस टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)
कॉमर्स टॉपर
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472)
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470)
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469)
आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463)
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460)
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458)