जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें करीब आ रही है वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। ऐसे में नेताओं के साथ अभिनेताओं के भी दल बदलने का दौर चल रहा। बुधवार को भोजपुरी जगत के जाने-माने कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद निरहुआ अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ‘निरहुआ’ को आजमगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। दिनेश लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक, अभिनेता हैं। वह सबसे सफल भोजपुरी कलाकारों में से हैं, जिसमें 2015 में पांच बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलताएं हासिल की हैं। दिनेश लाल यादव बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।
Tags:akhilesh yadavAzamgarhChief Minister Yogi AdityanathLok Sabha ElectionsNirhuaअखिलेश यादवआजमगढ़निरहुआबीजेपीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथलोकसभा चुनाव