लोकसभा चुनाव के दिन अब करीब आ रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी गोरखपुर में पिछली हार से सबक लेते हुए इस चुनाव अपनी पार्टी की जीताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने गृहजपद गोरखपुर के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर के सर्किट हाउस के जमुई मैदान के पास जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों में 60 वर्ष से ऊपर विधवा महिलाओं को पेंशन दी जाती, लेकिन हमारी सरकार ने विधवा पेंशन में आयु सीमा हटा दी गई।
योगी आदित्य नाथ ने कहा गोरखपुर हवाई सफर पहले से बहुत बेहतर हो गया। गोरखपुर से दिल्ली रोज तीन हवाई जहाज उड़ाने भर रही हैं। सीएम ने गोरखपुर वासियों को एक और बड़ी सौगात देते हुए कहा कि गोरखपुर में इसी महिने से दिल्ली के साथ-साथ मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए हवाई सफर शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा हवाई सफर के सपने को साकार करने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा हाथ है, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।