बिहार में शुक्रवार को NDA ने 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिया है। इस दौरान उन्होंने पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का पत्ता साफ कर दिया है। आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा लगातार बीजेपी के प्रति बागी तेवर अपनाते रहे जिसके कारण उनका टिकट वहां से काट दिया गया।
बीजेपी से टिकट कटने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के शुर बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं। मोदी जी से मेरा बहुत पुराना संबंध है। मैं पीएम मोदी की बहुत कदर करता हूं।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मेहनत वाकई काबिले तारीफ है।