इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अब नेता गौतम गंभीर बन गए है। काफी दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि गौतम गंभीर बहुत जल्द बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। गंभीर ने आज उन अटकलों पर विराम लगा दिया। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंक भी वहां मौजूद थे।
बीजेपी में ज्वाइन करने बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में आए हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुझे देश के लिए कुछ करने देने का मौका देने के लिए शुक्रिया।
अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के पार्टी में आने से फायदा होगा। पिछले काफी वक्त से खबर चल रही है कि बीते लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में दिल्ली की सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने वाली भाजपा इस बार बड़े बदलाव कर सकती है।