गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष के उम्र में रविवार शाम 6.40 पर मृत्यु हो गई। वे लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे। मनोहर पर्रिकर के निधन पर केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। आज शाम 5 बजे मनोहर पर्रिकर का पणजी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनोहर पर्रिकर के अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि पर्रिकर का एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा था। पर्रिकर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे, उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया। उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया। पीएम मोदी के मृत्यु के बाद बीजेपी कार्यालय में भी आज शोक और उदासीनता का माहौल है। पर्रिकर के निधन पर बीजेपी ने आज अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिया है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद मनोहर पर्रिकर ही एक ऐसे नेता जिनकी सादगी का विपक्ष भी कायल था। पर्रिकर के निधन पर बीजेपी के सांसद मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि ये बहुत ही बड़ी बात है कि पर्रिकर अंतिम सांस तक देश की सेवा में लगे रहे। ये अनुकरणीय उदाहरण है। मनोहर पर्रिकर अब सिर्फ यादों में ही रह जाएंगे।
Tags:AMIT SHAHBJPGoa Chief MinisterGoa Chief Minister Manohar ParrikarManohar ParrikarManohar Parrikar passed awayNarendra ModiPanjiParrikarParrikar has passed away news and updatePM ModiRIP Manohar Parrikar