गाजियाबाद (19 जनवरी 2018)- गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों के ख़िलाफ चलाई गई अपनी मुहिम में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चोरी के बाद ट्रकों का काटकर बेचने वाले एक गैंग को बेनक़ाब किया है। पुलिस के मुताबिक़ उनके पास से काट गये ट्रक का स्क्रैप के एक लाख 10 हजार रूपए और वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला डंपर और एक स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद की है।
पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक़ ग़ाज़ियाबाद के थाना कोतवाली पुलिस ने चिपयाना फाटक के पास से 03 शातिर ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की की है। जिनके कब्जे से थाना कोतवाली इलाके से गुमशुदा एक ट्रक के पार्ट्स, एक बैटरा, कागजात और ट्रक को काटकर बेचे गए स्क्रैप के लगभग एक लाख रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमे खुशी मोहम्मद उर्फ खुरशी,यासीन और मुकेश कुमार के शामिल हैं। इसके अलावा गाजियाबाद की ही मसूरी पुलिस ने हत्या के एक मामले का अनावरण करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना मसूरी के युवक सूरज की हत्या खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तों राकेश सैनी और राकेश जाटव को गिरफ्तार किया है।